Home छत्तीसगढ़ स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास का जोरदार शक्ति प्रदर्शन….

स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास का जोरदार शक्ति प्रदर्शन….

0
स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास का जोरदार शक्ति प्रदर्शन….

चार हजार से ज्यादा लोगों के साथ किया मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ,राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, विजय जांगिड़ समेत प्रदेश के सभी मंत्रियों वरिष्ठ नेताओं का बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक स्वागत किया गया, त्रिलोक के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा के चार हजार से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे, एक किलोमीटर की लंबी कतार तक दोनों तरफ त्रिलोक समर्थक कार्यकर्ता हाथों में झंडे बैनर पोस्टर एवं गुलाब की पंखुड़ी लिए प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेशअध्यक्ष आदि नेताओं का ऐतिहासिक, भव्य स्वागत किया, स्वागत कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा,मोहन मरकाम सहित सभी नेता अभिभूत नजर आए,सुबह 9:00 बजे से त्रिलोक श्रीवास सु
के समर्थकों का जमावड़ा नेहरू चौक से कोनहेर गार्डन चांटापारा और तुलजा भवानी मंदिर तक लगा हुआ था, बेलतरा क्षेत्र से 500 छोटी-बड़ी गाड़ियां कार्यकर्ताओं को लाने के लिए लगाई गई थी, और त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर और कार्यक्रम स्थल को झंडे बैनर पोस्टर से पाट दिया था, स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास आपने ताकत वजूद का जबरदस्त प्रदर्शन किया, स्वागत के माध्यम से त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया, त्रिलोक समर्थकों के स्वागत कार्यक्रम की चर्चा संभाग से आए कांग्रेस जनों के बीच होती रही, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने त्रिलोक श्रीवास को शाबाशी भी प्रदान किया, त्रिलोक के स्वागत कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ दो हजार से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी रही, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 4 दर्जन से ज्यादा सरपंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख ,युवा सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे, एक माह के अंतर्गत त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री एवं अन्य नेताओं का ऐतिहासिक स्वागत किया है||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here