

मनोज खूंटे पटवारी की महमंद में काफी शिकायतें।
मस्तूरी -: इस समय बिलासपुर राजस्व विभाग सुर्खियों में है एक तरफ विगत दिनों वकीलो ने बिलासपुर कलेक्टर को तहसीलदारों की शिकायत कि वकीलों ने कहा कि तहसील में दलालो का वर्चस्व है उनके काम को तहसीलदार नही कर रहे है। वही कोनी आर आई की शिकायत भी किसान ने कलेक्टर से की लेकिन कहि कोई सुध लेने वाला नही एक सप्ताह से ऊपर हो गया इन शिकायतो को लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नही हो रहा है


