Home आस्थ कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गणेश उत्सव आरती व अन्य कार्यक्रम में हुए सहयोगियों सहित शामिल….

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गणेश उत्सव आरती व अन्य कार्यक्रम में हुए सहयोगियों सहित शामिल….

0
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गणेश उत्सव आरती व अन्य कार्यक्रम में हुए सहयोगियों सहित शामिल….

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गणेश उत्सव आरती व अन्य कार्यक्रम में हुए सहयोगियों सहित शामिल जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव त्रिलोक चंद्र श्रीवास अपने सहयोगियों सहित बेलतरा विधानसभा के और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गणेश उत्सव पंडाल में पहुंचकर आरती एवं अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए..               

इस अवसर पर अपने और बेलतरा, बिलासपुर के खुशहाली के लिए भगवान विघ्न विनाशक विनायक जी से प्रार्थना किया, इस अवसर पर  त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बिलासपुर वासियों को गणेश उत्सव के हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है…         

त्रिलोक चंद्र श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के चांटीडिंह, चिंगराजपारा, लिंगयादीह, मोपका, अशोकनगर,खमताराई, मंगला,दीनदयाल कॉलोनी, अमन विहार, कोनी, बिरकोना सहित अनेक स्थानों पर इन कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए ,इस अवसर पर  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा, कांग्रेस नेता पंडित नीलय शर्मा, शहर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री पंडित मंगल बाजपेई, पुष्पकांत साहू, सनी शुक्ला, विकास सिंह ठाकुर पार्थ पर्त्ते, चरण सिंह राज पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, गणेश वर्मा, शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे….                                 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here