
नाम आरोपीगण:-👇👇👇
1. दीपक गढेवाल उर्फ सूरज पिता संतू गढेवाल उम्र 23 वर्ष साकिन कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, थाना केानी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(2) अजय गढेवाल पिता संतू गढेवाल उम्र 19 वर्ष साकिन कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, थाना केानी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(3) दुर्गेश गढेवाल पिता स्व श्याम लाल गढेवाल उम्र 20 वर्ष निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, थाना केानी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(4) उत्तम मरावी पिता मनहरण मरावी उम्र 32 वर्ष निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, थाना केानी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(5) विजय जोशी पिता स्व जुगल जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, थाना केानी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(6) विनय जोशी पिता विजय जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, थाना केानी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(7) आशीष अनंत पिता स्व उमेश अनंत उम्र 20 वर्ष साकिन गुडाखू फैक्ट्री छोटी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर(छ.ग.)
बिलासपुर:- कोनी थाना क्षेत्र का मामला मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरक्षक 1215 महादेव कुजूर थाना कोनी बिलासपुर का दिनांक 30.09.2023 को पेट्रोलिंग डयूटी पर तैनात था कि कन्ट्रोल रूम बिलासपुर प्वाईंट मिले निर्देश को रात्रि डयूटी मे तैनात अधिकारी के साथ छोटी कोनी डीजे बंद कराने के लिए गये जो छोटी कोनी मेन रोड में वंही के रहने वाले लडके लोग जो कि काफी तेज आवाज में डीजे बजाकर गणेश विसर्जन के लिये ले जा रहे थे, डीजे बंद कराने आग्रह किया गया । जिस पर सूरज गढेवाल, दुर्गेश गढेवाल व उनके अन्य साथी अनावश्यक बाद विवाद करने लगे अनावेदको द्वारा पुलिस के शासकीय कार्य मे एवं हुज्जतबाजी धक्का मुक्की झूमा झपटी किये हैे, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए हालात से श्रीमान पु.अ. महोदय संतोष कुमार सिह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया, जिस पर श्रीमान अ.पु.अ. शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, श्रीमती पूजा कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं निरीक्षक थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे के कुशल नेतृत्व में आरोपी आरोपीगण को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।


