

बिलासपुर ÷ गंगानगर वार्ड नंबर 14 मिनीमाता नगर 36 मॉल के पीछे महादेव विश्वनाथ मंदिर गंगानगर में स्थापित है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष में श्रद्धालुओं का आस्था बहुत ज्यादा देखने को मिला ,1 वर्ष से कोविड-19 को देखते हुए मंदिर का पट बंद होने के नाम से मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे थे, अभी करोना कि स्थिति सामान्य होने के वजह से श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए, जिला प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में छूट दी गई है l गंगा नगर विकास समिति के तत्वाधान में महादेव विश्वनाथ मंदिर में सुबह 5:00 बजे से रूद्रविषेक 8:00 बजे तक चला इसके पश्चात हवन किया गया फिर प्रसाद का वितरण चालू किया गया ,जिसमें बिलासपुर शहर के अलग-अलग कॉलोनी से श्रद्धालु लोग अपने आस्था को लेकर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। 
अपनी एवं परिवार के लिए मनोकामना के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे, इस महाशिवरात्रि में पुरुष की अपेक्षा महिलाएं की भीड़ ज्यादा देखने को मिला, सायंकाल काल 8:00 बजे की महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,बिलासपुर जिला कांग्रेश कमेटी के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक संयुक्त महामंत्री बिलासपुर के संजय सिंह राजपूत, मनोज स्वीट्स बिलासपुर के संचालक शिव खंडेलवाल , बिलासपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना तिवारी, भारत तिब्बत सहयोग मंच , दैवी संपद मंडल के द्वारा दोपहर को भव्य रुद्रा अभी षेक मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित संकल्प पांडे एवं पंडित सूर्य भूषण पांडे द्वारा कराया गया। गंगा नगर विकास समिति के संरक्षक,वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,रामनाथ सिंह राजपूत ,बसंत शर्मा,जीवन लाल दुबे, विश्वकर्मा जी, एम एस. रूदकर जी,पंडित अनिल मिश्रा, कन्हैया सिंह,केसरवानी अंकल,प्रताप सिंह ठाकुर,संदीप शर्मा ,परमानंद जड़िया, महेंद्र गुप्ता,अखिलेश वर्मा,मोहनलाल दुबे,पार्षद प्रतिनिधि हेमंत सिंह मरकाम ,दीपक पटेल, अश्वनी पांडे ,आशीष रूद्र कर ,भरत सिंह ठाकुर,पत्रकार शिवकुमार तिवारी,पत्रकार विशाल झा,मनजीत वर्मा,विक्की यादव, राजू तिवारी, संतोष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, निर्मल साहू, सीपी शर्मा,अजय चंद्रवंशी,उजाला श्रीवास, तुलसी राजपूत, अभय राजपूत, प्रदीप शर्मा,अमित सिंह ठाकुर ,राजा पांडे, विजय पटेल,अमितेश सिंह, घनश्याम दुबे राहुल बंसल , निकेत द्विवेदी, अभिषेक त्रिपाठी, हर्ष मेहर, भरत सेन, विक्रम साहू,लोकेश सिंह ठाकुर, कोमल राव शिंदे,मनीष सिंह राजपूत, विपुल वर्मा, निर्मलकर, अभिषेक सिंह,के अलावा समस्त पदाधिकारी एवं गंगानगर विकास महिला समिति की भीड़ बहुत ज्यादा देखने को मिला l 
आज शाम 8:00 बजे महा आरती का विशेष आयोजन समिति द्वारा किया गया है ,जिसमें गंगा नगर कॉलोनी की सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, युवा कार्यकर्ता ,समस्त महिला नारी शक्ति की उपस्थिति देखने को विशेष मिला l गंगानगर कॉलोनी वासी की भरपूर स्नेह और आशीर्वाद इस महाशिवरात्रि कार्यक्रम में मिला l


