Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधडायल 112 के आरक्षक के साथ गाली गलौज मारपीट कर शासकीय कार्य...

डायल 112 के आरक्षक के साथ गाली गलौज मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला कुख्यात गनियारी सरपंच को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा…

धारा 294,506,332,186,353,427,34 भा. द. वि.

आरोपी – जितेंद्र राज पिता स्व.संतोष राज उम्र 42 वर्ष निवासी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर

बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह ,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरूद्ब चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार मे प्रार्थी 112 वाहन् कोनी मे ड्यूटीरत् आरक्षक क्रमांक 1167 नरेंद्र सिंह ध्रुव के इवेंट पर ग्राम गनीयारी पहुंच कर पीड़ित पक्ष को थाना ले जाने के लिए बैठाने पर् आरोपी द्वारा आरक्षक के साथ अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय वाहन डायल 112 के सामने हेडलाइट पर तोड़फोड़ करने पर अपराध दर्ज कर आरोपी जितेंद्र राज पिता स्वर्गीय संतोष राज निवासी गनियारी को थाना आज दिनांक 09.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है कार्यवाही में – निरीक्षक  अनिल अग्रवाल, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल, प्रधान आरक्षक 41 रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक 877 संजय कश्यप , आरक्षक 1216 महादेव कुजूर एवम महिला आरक्षक 641 पूर्णिमा सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...