Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeअपराधमहुआ शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस ने अलग अलग शराब विक्रेताओं से...

महुआ शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस ने अलग अलग शराब विक्रेताओं से कुल 13 लीटर महुआ शराब सहित दो आरोपियों को किया गरफ्तार…

गिरफ्तार आरोपी-👇👇👇

1. हरिचंद केंवट पिता भागवत प्रसाद केंवट उम्र 42 साल निवासी ग्राम चूलघट थाना तखतपुर।
2. महेश नट पिता बंसी नट उम्र 50 साल निवासी ग्राम परसाकापा तखतपुर।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा. पु . से.) द्वारा अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध *प्रहार अभियान* चलाया जा रहा है। इसके परिपालन में आज दिनांक 10.10.2024 को थाना प्रभारी तखतपुर के नेतृत्व में ग्राम परसाकापा एवं ग्राम चूलघट में अलग-अलग स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान आरोपी हरिश्चंद्र केवट के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब एवं आरोपी महेश नट के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब कुल 13 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर, रिमांड पर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...