Home अपराध महुआ शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस ने अलग अलग शराब विक्रेताओं से कुल 13 लीटर महुआ शराब सहित दो आरोपियों को किया गरफ्तार…

महुआ शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस ने अलग अलग शराब विक्रेताओं से कुल 13 लीटर महुआ शराब सहित दो आरोपियों को किया गरफ्तार…

0
महुआ शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस ने अलग अलग शराब विक्रेताओं से कुल 13 लीटर महुआ शराब सहित दो आरोपियों को किया गरफ्तार…

गिरफ्तार आरोपी-👇👇👇

1. हरिचंद केंवट पिता भागवत प्रसाद केंवट उम्र 42 साल निवासी ग्राम चूलघट थाना तखतपुर।
2. महेश नट पिता बंसी नट उम्र 50 साल निवासी ग्राम परसाकापा तखतपुर।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा. पु . से.) द्वारा अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध *प्रहार अभियान* चलाया जा रहा है। इसके परिपालन में आज दिनांक 10.10.2024 को थाना प्रभारी तखतपुर के नेतृत्व में ग्राम परसाकापा एवं ग्राम चूलघट में अलग-अलग स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान आरोपी हरिश्चंद्र केवट के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब एवं आरोपी महेश नट के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब कुल 13 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर, रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here