Home अपराध चौक मे बोलेनो कार खडी कर तलवार लहराने वाले चार आरोपियो को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार…

चौक मे बोलेनो कार खडी कर तलवार लहराने वाले चार आरोपियो को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
चौक मे बोलेनो कार खडी कर तलवार लहराने वाले चार आरोपियो को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आरोपियो के नाम….👇👇👇

01. समर बोरकर पिता रामपाल उम्र 22 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा
02. प्रतीक बजाज पिता ओम प्रकाश उम्र 22 साल निवासी विनोचा कालोनी थाना सिरगिटटी
03. विजय कुमार पिता अशोक उम्र 26 साल निवासी खुदीराम बोस चैक थाना तारबाहर
04. राहुल नायक पिता सौमियल उम्र 25 साल निवासी मस्जिद के पास तारबाहर

बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘आपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् शहर मे हो रही घटनाओ को रोकने हेतु लगातार निर्देश दिया गया था परिपालन मे दिनांक 09.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला बाजार चौक यदुनंदन नगर तिफरा मे कुछ व्यक्ति सफेद रंग के बलेनो कार मे आकर चौक मे कार को खडी कर हाथ मे तलवार व चाकू रखकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगो का डरा धमका रहे है कि सूचना पर थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर आरोपीयों को घेराबंदी कर पकडा गया तथा आरोपियो के कब्जे से एक सफेद रंग की बलेनो कार व 02 नग चाकू व 01 नग लोहे का तलवार जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी , प्र.आर मनोज राजपूत, आरक्षक केशव मार्को , सज्जू अली, रौनक पाण्डेय , मनोज बघेल, पवन बंजारे, विनोद कुमार सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here