
नशे के सौदागरो अंतरराज्य गिरोह पर बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’नशीला पदार्थ दो किलों’’अफीम’’ बरामद..



उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार निरी.राजेष मिश्रा, अवनीष पासवान उप निरी. सुजान जगत, सउनि षिव चन्द्रा, धारा सिंह मरावी प्र. आर आतिष पारिक आर . तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, विकास राम, निखील राॅव, प्रषांत, चन्द्रषेखर सिह, केषव कष्यप, मिथलेष सोनवानी की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।