Home अपराध सार्वजनिक जगह में ताश खेलते सात जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी रकम 16,100 रूपये जप्त…

सार्वजनिक जगह में ताश खेलते सात जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी रकम 16,100 रूपये जप्त…

0
सार्वजनिक जगह में ताश खेलते सात जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी रकम 16,100 रूपये जप्त…

तलापारा कादिर के घर के पास स्थित सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूध्द की गई कार्यवाही…कुल 07 जुआडियान रूपियो का हार जीत का दाव लगाकर तास के पत्तो से कट पत्ती जुआ खेलते पकडे गए…

नाम आरोपी गण…👇👇👇

01. शेख जुनैद पिता शेख शहबुद्दीन उम्र 23 साल नि० अनुरागी मस्जिद तालापारा

02. इशाद अहमद पिता नियाज अहमद उम्र 28 साल नि0 फैजनगर तालापारा

03. नसीम अली पिता पीर अली उम्र 32 साल नि० तैबा चौक तालापारा

04. इम्तियाज करैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 40 साल नि० तालापारा

05. सरफराज कुरैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 28 साल नि० तालापारा

06. मोहम्मद शमी उल पिता मोहम्मद आफताब आलम उम्र 40 साल नि0 खानबाड़ी तालापारा

07. गुड्डू कुरैशी पिता नजीन कुरैशी उम्र 48 साल नि० तालापारा

बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कि आज दिनांक 13.12.2024 को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि तालापारा में नाहिद के मकान के पास सार्वजनिक स्थान पर कुल व्यक्ति जुआ खुल रहे है। उक्त सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा सूचना स्थन पर रेडकार्यवाही की गई। कुल 07 आरोपीगण सार्वजनिक स्थान पर ता के 52 पत्तो से रूपियो का हार जीत का दाव लगाकर कट पत्ती जुआ खेलते पाये गये। जुआ फड़ से नगदी रकम 16,100 रूपये नगदी तथा ताशपत्ती जप्त कर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here