Home खास खबर जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन/- स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में शानदार माहौल

जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन/- स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में शानदार माहौल

0
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन/- स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में शानदार माहौल

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में जबरदस्त माहौल चल रहा है सभी जाति वर्ग के लोगों का अधिकार था समर्थन हासिल हो रहा है ।           

आज कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में दर्जनों ग्रामों का दौरा कर दर्जनों सभाएं मीटिंग लिया, इस अवसर पर सभी सभाओं में उपस्थित हजारों लोगों ने स्मृति त्रिलोक श्रीवास के गाड़ी छाप पर वोट देकर जितiने का संकल्प लिया।                                             

पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में स्मृति त्रिलोक के पक्ष में जबरदस्त माहौल चल रहा है जिससे यह चुनाव एक तरफा नजर आने लगा है, त्रिलोक श्रीवास के कार्य व्यवहार और क्षेत्र में उनके जनाधार लगातार सक्रियता के चलते पूरे क्षेत्र में उनके एक अलग पहचान हैं, उनके समर्थक भी दिन-रात जुटे हुए हैं ,सभी जाति वर्गों के लोगों के समर्थन व्यापक रूप से स्मृति त्रिलोक श्रीवास को प्राप्त हो रहा है जिससे उनकी जीत तय नजर आ रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here