Home खास खबर अंक से हiरे पर नैतिकता से जीते- स्मृति त्रिलोक श्रीवास बहुमत न होने के पश्चात भी पूरे दम से लड़ा चुनाव, यह पहली जीत…

अंक से हiरे पर नैतिकता से जीते- स्मृति त्रिलोक श्रीवास बहुमत न होने के पश्चात भी पूरे दम से लड़ा चुनाव, यह पहली जीत…

0
अंक से हiरे पर नैतिकता से जीते- स्मृति त्रिलोक श्रीवास बहुमत न होने के पश्चात भी पूरे दम से लड़ा चुनाव, यह पहली जीत…

जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न होने पश्चात उपाध्यक्ष की प्रत्याशी रही श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने कहा कि अंक से कांग्रेस पार्टी भली जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में पीछे रह गई, परंतु नैतिकता के नाते यह हम लोगों की जीत है पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दो दर्जन से ज्यादा जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध कर लिया परंतु बिलासपुर में यह संभव नहीं हो सका यह लोकतंत्र की जीत है,सत्ता और सरकार भाजपा की थी ,बहुमत भी भाजपा का था, उसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर पूरे सरकार को हिला दिया ,और बिलासपुर संभाग में चुनाव कराकर भारतीय जनता पार्टी को सकते में डाल दिया था, या उनकी जीत है नैतिकता की जीत है, यह आम चुनाव नहीं था ,बहुमत पहले से ही भाजपा के पास था, जंग में जीत निश्चित हो तो कiयर भी जंग लड़ लेते हैं सामने हiर था उसके पश्चात भी कांग्रेस जन ने पूरे साहस के साथ चुनाव लड़ा, यह नैतिकता की जीत है हमेशा की भांति वह अपने क्षेत्र और जिले वासियों की सेवा करते रहेंगेll

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here