Home खास खबर राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने समर्थकों सहित किया मुलाकात…

राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने समर्थकों सहित किया मुलाकात…

0
राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने समर्थकों सहित किया मुलाकात…

बिलासपुर/-भिलाई विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव आज यादव समाज एवं सतनामी समाज के कार्यक्रम में बिलासपुर प्रवास पर रहे, इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, प्रभारी- उत्तर प्रदेश/ गुजरात, मार्गदर्शक -जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 बिलासपुर ने अपने दर्जनों सहयोगियों सहित उनसे छत्तीसगढ़ भवन मुलाकात किया ,एवं बिलासपुर जिले के विषय में राजनीतिक चर्चाएं की।             

इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ मुकेश अग्रवाल राहुल गोरख अवदेश गोयल पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू आयुष सिंह राज वीरेंद्र लहरसन दीपक कश्यप कामरान खान बंटी खान मोहसिन खान पार्थ कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here