Home खास खबर तुहर द्वार – साय सरकार ” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 – 26 सर्वेक्षण 2.0 का सफल आयोजन मुख्य अतिथि स्मृति त्रिलोक श्रीवास  की शुभ अतिथ्य आगमन मे ग्राम पंचायत सेमरताल मे हर्षोल्लास के साथ आयोजन संपन्न….

तुहर द्वार – साय सरकार ” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 – 26 सर्वेक्षण 2.0 का सफल आयोजन मुख्य अतिथि स्मृति त्रिलोक श्रीवास  की शुभ अतिथ्य आगमन मे ग्राम पंचायत सेमरताल मे हर्षोल्लास के साथ आयोजन संपन्न….

0
तुहर द्वार – साय सरकार ” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 – 26 सर्वेक्षण 2.0 का सफल आयोजन मुख्य अतिथि स्मृति त्रिलोक श्रीवास  की शुभ अतिथ्य आगमन मे ग्राम पंचायत सेमरताल मे हर्षोल्लास के साथ आयोजन संपन्न….

समस्त हितग्राहीयों को शत प्रतिशत लाभ मिले लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य लक्ष्य . स्मृति त्रिलोक श्रीवास

आज ग्राम पंचायत सेमरताल मे छ. ग. सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान तुंहर द्वार – साय सरकार —- प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 – 26 सर्वेक्षण 2.0 कार्यक्रम मुख्य अतिथि  स्मृति त्रिलोक श्रीवास  ( जि. पं. सदस्य क्षेत्र क्र 3 ) के साथ मे पधारे विशिष्ठ अतिथि  योगिता आनंद श्रीवास  ( पूर्व जि. पं. सदस्य एवं पूर्व पार्षद )  सहयोगीगण  चरण सिंह राज,  शुभम श्रीवास के गरिमामयी अतिथ्य मे कार्यक्रम के अध्यक्षता *( सरपंच ) धनीत्तर सूर्यवंशी  एवं आयुष सिंह राज  के मार्गदर्शन के बीच कार्यक्रम के मुख्य संचालक अनिल वर्मा  के नेतृत्व मे आज ग्राम पंचायत सेमरताल मे *तुंहर द्वार – साय सरकार* अभियान का सफल कार्यक्रम संपन हुआ इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी – नीतू राज  ग्राम सचिव  – पूर्णिमा यादव  उपसरपंच – अक्षय साहू  समस्त पंचगण , ग्राम के वरिष्ठ सम्मानीय नागरिक – यदुनंदन कौशिक, रविंद्र नाथ गहवई, प्रमोद साहू, ध्रुव साहू, जुगनू कौशिक, अवधराम साहू जी सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्राम के सम्मानीय ग्रामवासीगण उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here