
श्रीराम एवं शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न मंदिर निर्माण एवं निर्माण में सहयोग करने वाला व्यक्ति स्वयं तो मोक्ष को प्राप्त करता ही है, अपने साथ अपने सात कुल को भी तारता है, मंदिर निर्माण कार्य से स्वर्ग के द्वारा उस व्यक्ति के लिए खुल जाते हैं, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने कोनी वार्ड क्रमांक 68 पुलिस थाना के पास श्री राममंदिर श्री शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में सपत्नी पूजा में सम्मिलित होने के पश्चात व्यक्ति किया, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि वह सौभाग्यशाली व्यक्ति है, कि अनेक मंदिरों के निर्माण कार्य करने में उनकी भूमिका रही है, यह भी परमपिता परमेश्वर की विशेष अनुकंपा है, कि वह पुण्य कार्यों के लिए हम लोगों को माध्यम बनiते हैं, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के धर्मपत्नी स्मृति त्रिलोक श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3, भाई बहु योगीता आनंद श्रीवास पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पुरोहित पंडित राजेंद्र मिश्र मंदिर समिति के राजीन पटेल शारदा पटेल कांति केवट उषा श्रीवास सुधा मंडल दीपक पटेल संतोष पटेल सरस्वती केव्रत हर्ष कश्यप पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू पार्थ किशन विनोद यादव अनिल सिंह ठाकुर सहित सैकड़ो जन उपस्थित थे, इस अवसर पर मंदिर समिति के द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकलi गयाll


