Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeअपराधटिकरापारा  कंसा चौक के पास बटन वाला लोहे का धारदार चाकू लेकर...

टिकरापारा  कंसा चौक के पास बटन वाला लोहे का धारदार चाकू लेकर घुमने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

बिलासपुर टिकरापारा यादव मोहल्ला कंसा चौक के पास मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक – 18.07.25 को जरिये मुखबीर मोबाईल से सूचना मिली कि शेख रमजान के द्वारा कंसा चौक टिकरापारा इमाम बाडा इमली झाड के पास एक धारदार लोहे का चाकू को लेकर घुम रहा है कि मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी – शेख रमजान पिता शेख रहीम उम्र 24 वर्ष निवासी कंसा चौक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जिसके पास बटन वाला लोहे का धारदार एक चाकू मिला जिसके संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. – 366 / 25 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, उनि बसंत साहू, प्रआर. कृष्ण कुमार पाण्डेय, हमराम स्टॉफ आर. नवल पैकरा, राहुल जगत के विशेष योगदान रहा है ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...