Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeखास खबरवरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सैकड़ो सहयोगीयों सहित आर्थिक नाकेबंदी में हुए...

वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सैकड़ो सहयोगीयों सहित आर्थिक नाकेबंदी में हुए सम्मिलित…

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रवर्तन निदेशालय के दुरुपयोग मामले में आयोजित पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के पेंदीडीह बाईपास के आगे चक्का जाम कार्यक्रम में जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक,, चंद्र श्रीवास अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए, इस अवसर पर प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने विरोधियों को नुकसान पहुंचाने हेतु प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है, जो कि अनुचित है पूर्व में भी देश में जिन नेताओं पर सैकड़ो करोड़ के घोटाले का आरोप था उदाहरण स्वरूप अजीत पवार हेमंत विश्वशर्मा या अन्य नेता और वह बाद में भारतीय जनता पार्टी प्रवेश कर लिए उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, परंतु जो नेता केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में लड़ रहे हैं उनके साथ उन्हें बदनाम करने के नियत से उन्हें एवम उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी भी उसी के आधार पर हुई है जिसे हम कड़ा विरोध करते हैं, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ नंदकिशोर वर्मा मनोज श्रीवास दीपक कश्यप पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू मोहसिन खान कौशल श्रीवास्तव शुभम श्रीवास चरण सिंह राज सुखदेव तिवारी नवीन चंद्र दुबे राम लखन जायसवाल कृष्णा श्रीवास मकसूदन साहू डॉक्टर सीताराम श्रीवास पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल कान्हा सूर्यवंशी लोकप्रकाश दिवाकर अमन साहू मंगल वाजपेई राहुल गोरख मुकेश अग्रवाल मोहन जयसवाल नवीन कुमार मनीष भट्ट अरविंद शर्मा सुरेंद्र सिंह सैनी रामेश्वर केसरी राकेश केसरी ओम प्रकाश शर्मा विजय तिवारी दिनेश कश्यप राकेश चौहान सुनील यादव असलम खान नेहरू प्रधान बंटी खान कामरान खान दीपक श्रीवास दीपक यादव मयंक वर्मा आलोक ठाकरे चंद्रप्रकाश केसरवानी दादूराम लiस्कर मुकेश खरे सहित सैकड़ो जन उपस्थित थेll

RELATED ARTICLES

Recent posts

धान खरीदी केंद्र एरमसाही में हेरा फेरी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ऑपरेटर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मर्यादित मस्तुरी बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर...