Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeखास खबरतिरंगे की आन बान शान कभी कम नहीं होने देंगे- त्रिलोक चंद्र...

तिरंगे की आन बान शान कभी कम नहीं होने देंगे- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, ग्राम लगरा, नगोइ के स्वतंत्रता दिवस समारोह में त्रिलोक श्रीवास सहयोगियों सहित हुए…..

यह तिरंगा कोई सामान्य कपड़ा नहीं है, यह तिरंगा करोड़ों भारतीयों के आन बान शान का प्रतीक है, इस तिरंगे को चूमते हुए लाखों लोग फांसी पर झूल जाते थे, इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं देना है, यह तिरंगा माथे से लगा कर रखना है, तिरंगे की आन बान शान हम कभी कम नहीं होने देंगे, यह बात की शपथ मेरे साथ आप सभी उपस्थित लोग लेवे,, और देश के विकास में एकता में शांति खुशहाली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी – उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 बिलासपुर ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगोइ के हाई स्कूल एवं लगरा के शi. हाई स्कूल में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच, उप- सरपंच तथा पूर्व सरपंच उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्यi श्रीमती इंदु ठाकुर ने किया, इस अवसर पर श्री मुखीराम बिर्झे, ओमप्रकाश श्रीवास, रामगोपाल साहू पत्रकार, अशोक यादव, लक्ष्मी यादव, राजकुमार श्रीवास मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल चरण सिंह राज पार्थ कुमार शुभम श्रीवास आनंद केवट सहित विद्यालय के अध्यापक शिक्षकगढ़ एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे, इस अवसर पर शाला परिवार एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्री त्रिलोक श्रीवास का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ll

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...