Home खास खबर संस्था हंगर फ़्री बिलासपुर के सानिध्य में COVID-19 से पीड़ित मरीजो और उनके परिवारो को न्यूनतम शुल्क में घर का सात्विक भोजन घर पहुँचा कर दिया जा रहा है…

संस्था हंगर फ़्री बिलासपुर के सानिध्य में COVID-19 से पीड़ित मरीजो और उनके परिवारो को न्यूनतम शुल्क में घर का सात्विक भोजन घर पहुँचा कर दिया जा रहा है…

0
संस्था हंगर फ़्री बिलासपुर के सानिध्य में COVID-19 से पीड़ित मरीजो और उनके परिवारो को न्यूनतम शुल्क में घर का सात्विक भोजन घर पहुँचा कर दिया जा रहा है…

सागर सोनी

बिलासपुर-संस्था हंगर फ़्री बिलासपुर के सानिध्य में COVID-19 से पीड़ित मरीजो और उनके परिवारो को न्यूनतम शुल्क में घर का सात्विक भोजन घर पहुँचा कर दिया जा रहा है जिसमें मिस्टर फ़ूडीस रेस्टौरंट का सहयोग प्राप्त हो रहा है । हंगर फ्री बिलासपुर के संयोजक संगम सोनी जी से बात करने से पता चला कि प्रतिदिन काफ़ी कॉल आ रहे है और सभी को सेवा पहुँचायी जा रही है । अभी गांधी चौक,Cmd चौक, विद्या नगर , क्रांति नगर , भारतीय नगर, R B हॉस्पिटल, इमलीपारा, नेहरू नगर, शुभम विहार, यदुनंदन नगर, मंगला चौक, नर्मदा नगर, राजकिशोर नगर, विजयपुरम, हेमुनगर, मोपका, J P विहार आदि के अलावा भी अन्य जगहों पर सेवा प्रदान की जा रही है जिसमें सतराम जेठमलानी, संगम सोनी, हेमन्त अग्रवाल, अदिति शर्मा, रेखा आहूजा, सौरभ सोनी, अपूर्वा तिवारी शुक्ला, हर्षवर्धन श्रीवास, अंतरीप साहा, मनोज सरवानी आदि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here