
भरत ठाकुर
गंगानगर /बिलासपुर/-दिनांक 19.04.2021 दिन सोमवार समय सुबह 10 बजे से नगर निगम के द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट छ.ग. की गाड़ी गंगा नगर स्थित 36 माॅल के पीछे 45 वर्ष के ऊपर वैक्सीन लगवाने से वंचित हुए थे। 
वार्ड वासियों की बहुत से लोगों ने वैक्सीन टीका लगाने से वंचित रहे वार्ड वासियों के अनुरोध से पार्षद महोदया एवं पार्षद प्रतिनिधि ने बेलतरा विधानसभा के विधायक रजनीश कुमार सिंह , से बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ,जिला प्रशासन से अनुरोध करने पर 36 माॅल के पीछे भरत सिंह ठाकुर निवास में सुबह 10:00 बजे से सायं5 बजे तक 40 वैक्सीन टीका लगाया गया , जो शाम 5:00 बजे तक टीका लगाने का काम चलता रहा। माताएं बहने आकर वैक्सीन लगवाए । राष्ट्रहित के लिये उठाये आप खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित करे।
बार बार साबुन से हाथ धोये, मास्क लगाए,सेनेटाइजर का प्रयोग करे,दो गज की दूरी का पालन करे एवम सरकार की गाइड लाइन का पालन कर सरकार का सहयोग प्रदान करे। निश्चित ही हम जल्द से जल्द इस महामारी को दूर भगाएंगे और कृपया इस महामारी बिलासपुर जिला प्रशासन के डॉक्टर की टीम एवं नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा लोगो का भरपूर सहयोग रहा।


