Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का धरना प्रदर्शन नौटंकी :-सुशील साहू

छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का धरना प्रदर्शन नौटंकी :-सुशील साहू

0
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का धरना प्रदर्शन नौटंकी :-सुशील साहू

 

अमित पाटले की खास रिपोर्ट…

नांदघाट:देश मे फैली कोरोना महामारी ने पूरा प्रदेश को झझोर कर रख दिया है।इस कोरोना में रोज हजारों माता पिता ने अपनो को खो दिए है।लोगो के पास स्वास्थ्य के तमाम सुविधा होने के बावजूद भी कोरोना के सामने आज बेबस नजर आ रहा है।तो वही संकट के घड़ी में देश की बडी पार्टी कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओ ने इस कोरोना संकट के घड़ी में भी राजनीति करने में बाज नही आ रहे है।इस से बड़ा दुर्भाग्य क्षेत्र के लोगो के लिए और क्या हो सकता है ये अपने आप मे महत्वपूर्ण सवाल है।एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के रोकथाम को नियंत्रण करने में सूबे के मुखिया भूपेंश बघेल की सरकार को नाकाम बताते हुए अपने घर से सामने में उनकी विफलता गिनाते हुए धरना प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट के अध्यक्ष सुशील साहू ने भाजपा की राजनीतिक नौटंकी कहा है।भाजपा को बाज आना चाहिए क्योंकि देश और प्रदेश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां लोगों को मदद की आवश्यकता है ऐसे में राजनीतिक दलों को एक साथ खुलकर सामने आकर इस महामारी से एकजुट होकर लड़ना चाहिए परन्तु इस संकट की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ धरना करना उनकी असहयोग की धारणा को दर्शाती है|यह पहल पूरा पूरा तुच्छ राजनीति को प्रेरित करता है |आगे अलताफ़ ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में 15 साल सरकार चलाने के बाद भी,यहां की स्वास्थ्य की तमाम व्यवस्था को ठीक नहीं कर पायी।उनको इस संकट के घड़ी में भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में हो रहे बेहतर रोकथाम के कार्यों में प्रश्न उठाना शोभा नहीं देता हैवहीं सुशील साहू ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है और कोरोना को हराने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए सरकार शुरूआत से ही सजग थी।संकट को गम्भीरता को समझते हुए पूरे देश में पहला ऐसा राज्य रहा है।छत्तीसगढ़ जहां लॉकडाउन का रास्ता अपनाया।जो कि कई पहलुओं में बहुत सराहनीय कदम साबित हुआ।छत्तीसगढ़ पूरे देश में टॉप चौथा ऐसा राज्य है जिसने 45+ की आयु के जनसंख्या को पहले डोज की वैक्सीन लगाई है| इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार वाली राज्य पीछे नजर आते है| छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार इंजेक्शन, दवाइयां और ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हर सम्भव कोशिश कर रही है| यहां तक की छत्तीसगढ़ सरकार 18+ वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को नि:शुल्क वैक्सीन लगाने का भी ऐलान भी कर चुकी है|इसके साथ साथ प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क राशन प्रदान करने का निर्णय इस महामारी के समय में प्रदेश के जनता के लिए लाभप्रद होगा वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना गांवों में सेंध मार चुका है।इससे भली भांति वाकिफ होते हुए सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में कोरोंनटाईन सेंटर की व्यवस्था, हॉस्पिटलों में पर्याप्त बेड एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था किया है। सरकार की यही कोशिश है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश जल्दी से जल्दी कोरोना वायरस से मुक्त प्रदेश बने।नांदघाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू ने कहा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए धरना प्रदर्शन का पूरा पूरा विरोध है और भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना पूरी तरह से बेबुनियाद है। विरोध करना है तो केंद्र सरकार का विरोध करो जो कि पूरे देश में करुणा से लड़ने विफल रही है 20 लाख करोड़ का कोरोना पैकेज मैं छत्तीसगढ़ को क्या मिला यह बात छत्तीसगढ़ के भाजपा राज्यसभा वह लोकसभा के लगभग 9 सांसद ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए केंद्र से क्या मदद मांगी यह छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है भाजपा के सांसद घर में दुबक के रह गए और क्षेत्र की जनता उन्हें ढूंढ रही है आज छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंत्री व साथ मे नवागढ विधानसभा में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक माननीय श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे जी और कांग्रेस के हर एक पदाधिकारी सामने आकर जनता को सहयोग कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी से राजनीति करना जानती है समय आने पर इसका जवाब छत्तीसगढ़ की जनता देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here