Home छत्तीसगढ़ सीमा वर्मा पहुंची स्वर्गीय प्रोफेसर खेड़ा के स्कूल बच्चो ने उकेरी जंगल की सुन्दरता…

सीमा वर्मा पहुंची स्वर्गीय प्रोफेसर खेड़ा के स्कूल बच्चो ने उकेरी जंगल की सुन्दरता…

0
सीमा वर्मा पहुंची स्वर्गीय प्रोफेसर खेड़ा के स्कूल बच्चो ने उकेरी जंगल की सुन्दरता…

 

बिलासपुर-एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा आज अमरकंटक मार्ग में स्थित स्वर्गीय प्रोफेसर खेड़ा के स्कूल मे बच्चो के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 

प्रतियोगिता की शुरुआत स्वर्गीय खेड़ा जी के तस्वीर पर तिलक लगाकर किया गया ,ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया बच्चो ने खूबसूरत ड्राइंग बनाई जिसमे उन्होंने जंगल की सुन्दरता को उकेरा ,किसी ने अपने सपने का घर बनाया,किसी ने स्कूल की ही तस्वीर बनाई,बच्चो को कलाकृति देखने लायक है।89बच्चो को क्रेयॉन कलर,पेंसिल ,रबर, स्टेशनरी का सामान दिया गया।
साथ मे प्रतियोगिता के विनर्स को प्राइज दिया गया,बच्चो को सीमा वर्मा ने बच्चो को समझाया कि सफलता आप का जन्म सिद्ध अधिकार है इसे आप से कोई नहीं छीन सकता,आप सब इतिहास रचने वाले हैं आप को सिर्फ सही दिशा में मेहनत करनी है सुश्री सीमा वर्मा जी ने बताया वहा के बच्चो में शिक्षा के प्रति जुनून है बच्चे 10km पैदल चल कर स्कूल आते हैं शिक्षा ग्रहण करने बच्चो के संघर्ष को सही रूप मिले इसके लिए स्वर्गीय प्रोफेसर खेड़ा जी के सपनो को जीवित रखना बेहद जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here