Home अपराध नये थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही कोटा पुलिस हुई सक्रिय..अपने घर के सामने गली में गांजा बेच रहे 1 आदमी का धर दबोचे…

नये थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही कोटा पुलिस हुई सक्रिय..अपने घर के सामने गली में गांजा बेच रहे 1 आदमी का धर दबोचे…

0
नये थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही कोटा पुलिस हुई सक्रिय..अपने घर के सामने गली में गांजा बेच रहे 1 आदमी का धर दबोचे…

बिलासपुर/-कोटा थाना क्षेत्र में गांजा ,जुआ, सट्टा ,अवैध शराब पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया , जिसको गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण श्री रोहित झा एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा मुखबिर तैनात किया गया था ,मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि मस्जिद पारा कोटा में रमेश दुबे नाम का आदमी अपने घर के सामने गली में गांजा बेच रहा है उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थाना प्रभारी कोटा शनिप रात्रे हमराह स्टॉप मय गवाहों के साथ मुखबिर के बताए जगह पर जाकर पूरा टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर एक लोग को घेराबंदी कर पकड़ा गया ,नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश दुबे पिता स्व जमुना प्रसाद52वर्ष पता मस्जिद पारा कोटा थाना कोटा होना बताया जिसके पास एक काले रंग के पॉलीथिन में रखे समान के बारे मे पूछने पर गांजा बेचना बताया जिसे तौल करने पर 500 ग्राम होना पाया गया जिसकी कीमत करीब 5 हजार रुपये तथा बिक्री रकम 100रुपये नगदी बरामद किया विधिवत कार्यवाही कर उक्त मादक पदार्थ मय बिक्री रकम के जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ ndps एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप रात्रे के साथ उपनिरीक्षक जागेश्वर राठिया, स उ नि ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक असीम भारद्वाज,प्रदीप जायसवाल, गोविंदा ,राजकुमार श्याम ,म आरक्षक पांचों बाई मार्बल का सराहनीय योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here