Home छत्तीसगढ़ कोरबा जिला पंचायत सदस्य के द्वारा गरीबों को कंबल, बच्चों को पाठ्य श्रृंगार सामग्री वितरित…

जिला पंचायत सदस्य के द्वारा गरीबों को कंबल, बच्चों को पाठ्य श्रृंगार सामग्री वितरित…

0
जिला पंचायत सदस्य के द्वारा गरीबों को कंबल, बच्चों को पाठ्य श्रृंगार सामग्री वितरित…

 

पाली – जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत  के द्वारा ठंड से बचने के लिए चैतुरगढ़ माता के दर्शन पूजन कर सामाजिक सरोकार के तहत चैतुरगढ़ में निर्धन गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत जेमरा के कांति देवी, सुख मतिया, फूलबाई, पुष्पा देवी, राजकुमारी, मंजू लता, रितु, फूलबाई, सूरज, रामायण सिंह, समारिन झगलू, समारिन जुगनू,जगती बाई,आदि महिलाओं को व 4 नग कंबल चैतुरगढ़ के मंदिर के कर्मचारियों को भी कंबल वितरण किया गया ।
यह कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत  के द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए सामाजिक सहभागिता दिखाते हुए महिलाओं व मन्दिर के कर्मचारियों को ठंड से बचने के लिए लगभग 30 कंबल भेंट किए।
यह भेंट पाकर महिलाओं में खुशी देखी गई और उन्होंने श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत के इस आयोजन पर साधुवाद भी दिया। उक्त कार्यक्रम में उपसरपंच भंवर सिंह पंच कृष्णा परदेसी संतोष दास रविदास बाबूलाल ग्रामीणजन आदि अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here