Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeछत्तीसगढ़निगरानी समितियों की सक्रियता से कम हो रहे कोरोना के मरीज़...

निगरानी समितियों की सक्रियता से कम हो रहे कोरोना के मरीज़…


बलौदाबाजार/- कोरोना की रोकथाम के लिए गठित ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है। जिला स्तर पर एक सप्ताह पहले जहां हर रोज 6 सौ के आसपास केस आते थे, वह घटकर अब आधे अर्थात 3 सौ प्रतिदिन हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अफसरों का ग्रामीण इलाकों में निरन्तर दौरा और समितियों और ग्रामीणों का सतत मार्गदर्शन के कारण आई जागरूकता के कारण पॉजिटिव केस दिनों-दिन कम हो रहे हैं। इस सिलसिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर कच्छप ने दो चरणों में दौरा पूर्ण कर निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिए है। कसडोल विकासखण्ड के बेलारी, नगरदा, छाता, कुशभांठा, सोनपुर, कुरमाझर आदि ग्रामों की नोडल अफसर के रूप में उन्हें जिम्मेदारी मिली है। इन ग्रामों में पहले दौरे के समय 13 तारीख को जहां 49 लोग संक्रमित थे। एक सप्ताह बाद यहां संक्रमण दर बढ़ा नहीं, बल्कि इस दौरान 24 लोग स्वस्थ हो गए और अब केवल 25 मरीज़ ही रह गए हैं। श्री कच्छप प्रतिदिन दूरभाष के जरिए सरपंचों और निगरानी समिति के सदस्यों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि अब हम सभी को टीकाकरण पर जोर लगाना है। दोनों टीका लगाने और कोविड अनुकूल व्यवहार पालन करने से संक्रमण की संभावना न के बराबर होती है। इस संबंध में व्याप्त तमाम अफवाहों को उन्होंने बेबुनियाद बताया और सभी पात्र लोगों को टीका लगवाने की अपील की ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...