Home छत्तीसगढ़ निगरानी समितियों की सक्रियता से कम हो रहे कोरोना के मरीज़…

निगरानी समितियों की सक्रियता से कम हो रहे कोरोना के मरीज़…

0
निगरानी समितियों की सक्रियता से कम हो रहे कोरोना के मरीज़…


बलौदाबाजार/- कोरोना की रोकथाम के लिए गठित ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है। जिला स्तर पर एक सप्ताह पहले जहां हर रोज 6 सौ के आसपास केस आते थे, वह घटकर अब आधे अर्थात 3 सौ प्रतिदिन हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अफसरों का ग्रामीण इलाकों में निरन्तर दौरा और समितियों और ग्रामीणों का सतत मार्गदर्शन के कारण आई जागरूकता के कारण पॉजिटिव केस दिनों-दिन कम हो रहे हैं। इस सिलसिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर कच्छप ने दो चरणों में दौरा पूर्ण कर निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिए है। कसडोल विकासखण्ड के बेलारी, नगरदा, छाता, कुशभांठा, सोनपुर, कुरमाझर आदि ग्रामों की नोडल अफसर के रूप में उन्हें जिम्मेदारी मिली है। इन ग्रामों में पहले दौरे के समय 13 तारीख को जहां 49 लोग संक्रमित थे। एक सप्ताह बाद यहां संक्रमण दर बढ़ा नहीं, बल्कि इस दौरान 24 लोग स्वस्थ हो गए और अब केवल 25 मरीज़ ही रह गए हैं। श्री कच्छप प्रतिदिन दूरभाष के जरिए सरपंचों और निगरानी समिति के सदस्यों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि अब हम सभी को टीकाकरण पर जोर लगाना है। दोनों टीका लगाने और कोविड अनुकूल व्यवहार पालन करने से संक्रमण की संभावना न के बराबर होती है। इस संबंध में व्याप्त तमाम अफवाहों को उन्होंने बेबुनियाद बताया और सभी पात्र लोगों को टीका लगवाने की अपील की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here