Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeआस्थमाता-पिता संक्रमित तो चाइल्डलाइन देगी आश्रय:- डॉ. संदीप शर्मा

माता-पिता संक्रमित तो चाइल्डलाइन देगी आश्रय:- डॉ. संदीप शर्मा

 

बिलासपुर/-कोविड-19 के कारण यदि किसी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है या फिर वर्तमान में संक्रमित है तो ऐसे बच्चों को चाइल्ड लाइन आश्रय देगा।               

ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है। टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी हालांकि यह व्यवस्था अस्थाई रहेगा। बाद में बाल समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सरकार द्वारा बनाए गए सुरक्षित गृह में रखा जाएगा। समर्पित संस्था के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना चाइल्ड लाइन केंद्र बच्चों के लिए काम करती है। जोनल स्टेशन में संचालित इस केंद्र के पदाधिकारी व सदस्य समय समय ट्रेन व स्टेशनों में अभियान चलाकर परिवार से बिछड़े, बेसहारा बच्चों को आश्रय देती है। जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है जहाँ आज रेल्वे हॉस्पिटल, उसलापुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर, RPF पोस्ट के स्टॉफ व हर प्लेटफॉर्म में माननीय बाल संरक्षण इकाई ,माननीय बाल कल्याण समिति का संपर्क नं एवं 1098 नंबर चस्पा किया गया । इस प्रक्रिया में समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा ,परियोजना संचालक नाज़नीन अली ,केंद समन्वयक नीलकमल भारद्वाज ,काउंसलर अलका फॉक,टीम मेम्बर ,गीता ,उपासना ,संतोष, अमित,गुलापा,चंद्रकांत, मनीषा,का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...