

शशि कोन्हेर द्वारा…✍
बिलासपुर/-टूल किट मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा के खिलाफ प्रदेश में एफ आई आर दर्ज करने को लेकर सियासी माहौल गर्मा चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने सियासी नफा नुकसान के हिसाब से इस मामले का जमकर विरोध करने और पूरे प्रदेश में थानों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस मामले में दर्ज f.i.r. को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में सुबह 10:00 बजे पहुंचेंगे। उस समय उनके साथ भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल तथा राजेश मूणत समेत कुछ और नेता मौजूद रहेंगे। इस मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज पूरे प्रदेश में दोपहर 3:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक सभी थानों पर धरना देने और प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। तदनुसार बिलासपुर में भी जिले के सभी थानों पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बिलासपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि बिलासपुर में भी इस मामले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम जनता में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार आज बिलासपुर जिले में भी सभी थानों में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया जाएगा। श्री कुमावत ने विशेष रूप से कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

