
राजेंद्र डहरिया की खास रिपोर्ट…✍
बिल्हा/- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिल्हा के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारिका प्रसाद गुप्ता जी द्वारा अपनी माँ राम दुलारी गुप्ता जी के स्मृति मे एक एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा को भेट किया गया।यह कार्य इस पीड़ा काल में अनुकारणीय व प्रशंसनीय है। इस समय पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण हमारे पास संसाधनों की चुनौति है। ऐसे समय पर हम सबका का एक-एक कार्य समाज में कोरोना के खिलाफ व्यापक संदेश को प्रसारित करता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सहभागिता से हम कोरोना से विजय प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना के उपाचार के लिये बिल्हा में जो स्वास्थ्य केन्द्र बनाई गयी है। उसकी सर्वत्र प्रंशसा की जा रही है। इस सहयोग के लिये आप सब बधाई के पात्र है। इस केन्द्र में सहजता से व सही समय पर उपाचार मुहैय्या करवाई जा रही है। 
वही छाया विधायक राजेन्द शुक्ला ने करोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इस इजाफा हो रहा है बिल्हा कोविड केयर सेंटर के डॉक्टरों एवं मेडिकल की पूरी टीम केविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने में जुटी हुई है वही सभा को भूपेंद्र सवन्नी. श्रीमती गीतांजलि कौशिक .ने भी संबोधित किया नेता प्रतिपक्ष कौशिक एवं शुक्ला ने एंबुलेंस को हरि झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, द्वारिका गुप्ता, सोमेश् तिवारी, राधिका जितेन्द्र जोगी, श्रीमती जाम बाई कोशले, विक्रम सिंह, नानक रेलवानी . जोगेंद्र सिंह सलूजा .विमल अग्रवाल.सतीश शर्मा, रमेश पांडेय.राजेन्द्र डहरिया.अमित केडिया. कोमल ठाकुर, वंदना जेंन्डे व एसडीएम अखिलेश साहू, नायब तहसीलदार सूरज केसकर बीएमओ डॉ. शुभा गरेवाल डाँ शरद गरेवाल बीपीएम अनिल गढेवाल . गुप्ता परिवार सहित कांग्रेस पार्टी वे भाजपा के जनप्रतिनिधि सहित मेडिकल टीम के सदस्य सहित आमजन मौजूद थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कुमार गढ़ेवाल के द्वारा किया गया और कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ शरद गढ़े वाल के द्वारा किया गया।


