Home छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के द्वारा की गई सेवा और जतन अभियान की शुरुवात…

एनएसयूआई के द्वारा की गई सेवा और जतन अभियान की शुरुवात…

0
एनएसयूआई के द्वारा की गई सेवा और जतन अभियान की शुरुवात…

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा वह प्रदेश सचिव हेमंत पाल के नेतृत्व में रायपुर जिला संयोजक पुनेश्वर लहरे ने सेवा और जतन अभियान को आज से शुरुवात किया जिसमे कहा सेवा हमार धर्म…जनत हमारा फर्ज जिसके तहत मोवा (पंडरी) थाना से शुरवात किया गया जिसमे कोरोना वॉरियर्स कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध को लड़ रहे हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स का समान करते हुए आज इसी कड़ी में मोवा थाने के पुलिस अधिकारियों को मिलकर सम्मान करते हुए टीका लगाने को जागरूक किया गया और साथ ही मास्क , फल, मिठाई , Glucon-D , और अन्य जरूरत की सामग्री वितरण किया गया और इसी कड़ी में बेरोजगार और गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को भी मास्क और Glucon-D दिया गया और टीका लगवाने को भी जागरुक किया गया ।

पुनेश्वर लहरे ने आगे पत्रकार वार्ता में कहा एनएसयूआई सदैव जरूरत मंद व्यक्तियों का सहायता करते आया है इसे सदैव जारी रखेंगे और सभी का सम्मान करते हुए आज सेवा और जतन अभियान का शुरुवात किया ।

 इसमें मुख्य रूप से उपस्थित पुनेश्वर लहरे जिला संयोजक रायपुर , उत्तर विधानसभा सचिव वरुण शर्मा , मनीष बांधे , टुकेश्वर निर्मलकर आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here