
राजेन्द्र डेहरिया की खास रिपोर्ट…✍
बिल्हा/- थाना प्रभारी पारस पटेल से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा के वार्ड नंबर 01 के निवासी नरेन्द्र साहू पिता धनऊ साहू उम्र 28 वर्ष ने गुरुवार – शुक्रवार के मध्य रात्रि 1:30 बजे मोहल्ले के एक घर में छत के रास्ते से दीवाल फांद कर सो रही महिला के कमरे में घुस गया और गलत नीयत से महिला के पैर को सहलाने लगा जिससे महिला की नींद खुल गई और चिल्ला कर पति को जगाया वैसे ही आरोपी वहां से भाग गया।शुक्रवार सुबह पति-पत्नी ने बिल्हा थाना पहुंच कर उक्त आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी, घटना को संघान में लेते हुए थाना प्रभारी पारस पटेल ने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर टीम गठित किया और 2 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आये।
आरोपी नाम नरेंद्र साहू पिता धनऊ साहू उम़ 28 वर्ष के खिलाफ बिल्हा पुलिस ने धारा 456, 354 के तहत केस दर्ज कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया हैं उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पारस पटेल, आ स ई . एच आर वर्मा, प्रधान आरक्षक नरेश बड़ा, आरक्षक नरसिंह राज, भागवत साहू, सुनील सूर्यवंशी, प्रभाकर सिंह और विकास अंचल का सराहनीय योगदान रहा।


