
राजेन्द्र डहरिया की खास रिपोर्ट…
बिल्हा/-बिल्हा थाना अंतर्गत लगातार अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही जोरों शोरों पर है आज भी बिल्हा पुलिस के द्वारा दो प्रकरण अवैध शराब बिक्री के दर्ज हुए जिसमें पहले प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर भवानी चौक दगौरी में पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर दो आरोपियों के कब्जे से 26पाव देसी प्लेन अवैध शराब जप्त किया गया तथा साथ में मोटरसाइकिल डीलक्स सीजी04 DN 0418 को जप्त किया गया जिनके आरोपी गौतम दास मानिकपुरी पिता धरम दास मानिकपुरी तथा दूसरा आरोपी डेरहा रात्रे पिता केशव रात्रे ग्राम खपरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के है इसी तरह से बिल्हा पुलिस के द्वारा दूसरे प्रकरण में भी अवैध शराब बिक्री की सूचना पर डोड़की भांठा आमापारा में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई जिनमें आरोपी के पास से 24 पाव देसी शराब जप्त किया गया जिनका आरोपी जितेंद्र कुमार कुर्रे पिता स्वर्गीय रामबहादुर कुर्रे जो बिल्हा थाने का निवासी है अवैध शराब की बिक्री की कार्यवाही में बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार अवैध कार्यों पर रोकथाम जारी रखने हेतु कार्यवाही की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(1)(क) की धारा के तहत कार्यवाही की गई है और थाना प्रभारी पारस पटेल ने यह भी कहा कि इस तरह से अवैध कार्यों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल. उप निरीक्षक राम चंद्र साहू, एच आर वर्मा, आरक्षक शशिकांत जयसवाल, प्रीतम ध्रुव, रमेश यादव, उपेन्द्र सिंह, सुमंत चंद्रवंशी, मनहरण यादव तथा पूरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


