
कोरमी/- औद्योगिक क्षेत्र सिलपहरी और सिलपहरी से लगे हुए गांव कोरमी, बसीया, हरदीकला, धुमा, पोड़ी इत्यादि गांवों में बेपरवाह जुआ खेला जाता है और इन गांवों में शराब कोचिए काफी सक्रिय हैं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां हजारों की तादाद में मजदूर कार्य करते हैं छोटे से भी गांव में अंदर में 10 से 15 लोग अधिक कीमत पर शराब बेचते हैं ।आसानी से शराब मिल जाने के कारण शराबियों की संख्या क्षेत्र में काफी बढ़ी है और उनका परिवार तबाह हो रहा है। स्थिति इतनी विस्फोटक हो गई है कि कुछ मजदूर तो सुबह से ही शराब कोचियों के ठीहे पर पहुंचकर अपनी गाढ़ी कमाई को नशे में झोंक रहे हैं ,इसके बावजूद शराब कोचियों के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।इस पूरे मामले में बेहद गंभीर विषय यह है कि जगह-जगह बिकने वाली शराब पर किसी तरह की करवाई ना होने के कारण युवाओं के साथ साथ नाबालिक बच्चे भी नशे के आदी होते जा रहे हैं जिसके चलते कई स्वजन भी हलाकान होने लगे हैं ।कुछ स्वजनों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांव के कुछ लोग जुए में जमीन जायदाद सब कुछ हार चुके हैं तथा क्षेत्र में चोरियों की संख्या में इजाफा हुआ है तथा कई बच्चे इस कदर नशे के आदी हो चुके हैं कि उनके माता-पिता व परिजन शराब छुड़ाने के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने पहुंच रहे हैं ताकि किसी भी कीमत पर उनके अपने बच्चे शराब की लत से मुक्ति पा सके परंतु इस मामले को लेकर जिम्मेदारों की चुप्पी क्षेत्र में जुए और नशे का कारोबार के फलने फूलने में सहायक है। क्षेत्र में जगह-जगह डिस्पोजल गिलास, शराब की खाली बोतलों को देखकर शराबियों हो की भयावह का अंदाजा लगाया जा सकता है। सूर्योदय के साथ ही शराब कोचियों की सक्रियता सिरगिट्टी पुलिस को संदिग्धता के कटघरे में लाकर खड़ा कर रही है कि आखिर क्या वजह है कि सिरगिट्टी पुलिस इन जुआरियों और शराबियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। सुनसान इलाके तथा सकरे रास्ते रात के अंधेरे में मदिरा प्रेमियों के खास अड्डा बन जाते हैं मदिरा प्रेमी इन सकरी गलियों में खुलेआम बैठकर शराब पीते आसानी से देखे जा सकते हैं ।शाम को आसपास के कुछ इलाकों में स्थिति इतनी विस्फोटक हो जाती है की संभ्रांत परिवार के लोग घर से बाहर निकलने तथा कहीं आने जाने में कतराते हैं जिसके चलते यहां की स्थानीय निवासियों के बीच आक्रोश की स्थिति बनती जा रही है। सब कुछ जानते हुए भी सिरगिट्टी पुलिस क्यों है मौन क्यो नही हो रही उस क्षेत्र में शराबियों नशेड़ीयों के उपर में कार्यवाही ।


