
बिलासपुर:- कोई भी समाज या संस्था प्रगति पथ पर तभी अग्रसर होता है, जब उनके हिमायती, सलाहकार, संस्थापक या कार्यकर्ता जुझारू कर्तव्यनिष्ठ और समर्पण का भाव रखने वाले होते हैं ऐसे ही मानक पर खरे उतरने वाले गौरव अग्रवाल(बिल्हा) हैं जो सतत और निरंतर समाज सेवा में अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं उन्हें अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सम्माननीय ईश्वर प्रसाद अग्रवाल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल जी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल जी प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन जी की सहमति से अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। 
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे उन्होंने इनके नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी और समाज को आगे ले जाने के लिए उत्साहित किय।


