Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeअपराधअवैध शराब,जुआ सट्टा, चोरी लूटपाट,भारी वाहनों के द्वारा मार रहे फर्राटे सहित...

अवैध शराब,जुआ सट्टा, चोरी लूटपाट,भारी वाहनों के द्वारा मार रहे फर्राटे सहित विभिन्न अपराधों को लेकर सख्त हुए पचपेड़ी थाना प्रभारी

 

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में लगातार गस्त से गैर कानूनी कार्य को अंजाम देने वालो के ऊपर अब लगेगा लगाम…

बिलासपुर/- बिलासपुर जिले के थानों की अपेक्षा आबकारी एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्यवाही वर्ष 2021 में थाना पचपेड़ी द्वारा की गई है एवं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पचपेड़ी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए लोगो में जागरूकता भी लाने का कार्य किया जा रहा है| पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत मई माह में 28 कार्यवाही व जून माह में 13 कार्यवाही की गई, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई पिछले मीटिंग में आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में यह सर्वाधिक मानी गई थी, पचपेड़ी थाना पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के तहत भी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाहिया की जा रही है|

पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत द्वारा जानकारी दिया गया कि जिला बिलासपुर के अन्य थानों की अपेक्षा आबकारी एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्यवाही वर्ष 2021 में थाना पचपेड़ी द्वारा की गई है तथा आज भी सुकुलकारी जाकर ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा गया कि यदि कोई ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब की बिक्री कर रहा है तो निर्भीक होकर पुलिस को सूचना दे तत्काल कार्यवाही की जाएगी| थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने ग्रामीणों से स्पष्ट कहा कि शराब बिक्री की सूचना दे तथा सुकुलकारी के लोगो को भी आश्वस्त किया कि अगर कोई भी ग्रामीण आधी रात को भी पचपेड़ी पुलिस को सूचना देंगे तत्काल कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा| थाना प्रभारी राजपूत ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए अपील किया कि क्षेत्र में महिलाए भी काफी संख्या में शराब का सेवन करती है जिन्हें शराब के सेवन से होने वाली परेशानियों की जानकारी देकर व समझा-बुझाकर सही मार्ग पर लाया जा सकता है| थाना प्रभारी राजपूत ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश से पलायन कर धन कमाने गए ग्रामीण धान की खेती के समय अपने-अपने गृहग्राम में लौटते है व कृषि कार्य करते है, कड़ी मेहनत करके ईट भट्ठे में कमाए रुपयों का शराब सेवन में खर्च करते है उन्हें भी अपने परिवार की सही देखभाल व उनके भविष्य के लिए पैसो की बचत कर शराब से नाता तोड़ने की अपील किया व जागरूकता लाने की विशेष पहल करते हुए ग्रामीणों को पुलिस मित्र होने का आश्वासन दिलाया ।

इनका कहना हैं…

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत का कहना हैं कि बलौदाबाजार जिला बॉर्डर के समीप वाला थाना होने की वजह से पेट्रोलिंग में अब तेजी लाया गया हैं, उसके अलावा क्षेत्र में गैर कानूनी कार्य करने वालो का धर-पकड़ भी तेज किया गया हैं ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...