

जिला एवं विकासखण्ङ योग संवाहको की राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला रायपुर मे आज सम्पन्न हुआ। 
योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर राजेश नारा गणेश योगी आयोग सचिव मिलाल पाण्ङेय सयुंक्त संचालक समाज कल्याण विभाग से पकज वर्मा के उपस्थिति मे प्रदेश के जिला एंव विकासखंड योग प्रभारीयो का परिचय उपरांत योग आयोग के वर्तमान व अगामी प्रस्तावित कार्यक्रमो की जानकारी दी गई वही सुझाव भी लिए गए ।


