


योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने जहाॅ रायपुर नगर निगम क्षेत्र मे अगले महने से 70 वार्डो मे योग प्रशिक्षण केंद्र संचालित करने दिशा निर्देश दिए । वही योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने स्कूल कालेज एंव विश्वविद्यालयो मे योग शिक्षा को एन सी सी स्काऊट व एन एस एस की तरह अनिवार्य रुप से संचालित किये जाये इसपे जोर दिये । साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे योग शिविर लगवाने सितम्बर माह से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया ।