
बिलासपुर- बेलगहना चौकी , कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतखंडी का एक मामला 6 जुलाई 2021 को संदिग्ध मौत को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र श्याम के द्वारा आज 25 अगस्त बिलासपुर जिलाधीश एवं छत्तीसगढ़ राज्यपाल के संज्ञान में लेने हेतु निवेदन के साथ आवेदन जिला कलेक्टर परिसर बिलासपुर में दिया गया था। 
रमेश चंद्र श्याम ने बताया मृतक स्वर्गीय चरण सिंह धुरवे पिता लक्ष्मी नारायण धुरवे भाई रूपसिह धुरवे से यह आवेदन प्राप्त हुआ कि उसके बड़े भैया 6 जुलाई 2021 को गांव के ही लोगों ने दिन में मारपीट की थी और रात में उसे अगवा कर लिए थे सवेरे संदिग्ध हालत में चरण सिंह की लाश पेड़ पर लटकती मिली आवेदक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई और न ही निष्पक्ष जांच नहीं की गई है। 
उक्त घटना चरण सिंह के संदिग्ध मौत के पहले दिन में मारपीट करने वाले लोगों ने चरण सिंह को अगवा कर उसके साथ क्या किया जिससे उसकी मौत हो गई यह इस विषय में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए अनुरोध किया की इस बात की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा आवेदन के द्वारा यह भी बताया गया की पांचवी अनुसूची अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र में इस तरह कि आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं से सर्व आदिवासी समाज आक्रोशित है। 
आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की पूर्ण संभावना जाहिर की जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होगी। इस विषय पर पहले भी पुलिस अधीक्षक महोदय को 16/8/2021 मृतक के भाई रूप सिंह के द्वारा ज्ञापन दिया गया था जांच नहीं होने पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को दोबार ज्ञापन सौंपा गया तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।


