Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeअपराधकरीबन 40 किलो चांदी एवं 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण जप्त..थाना सिटी...

करीबन 40 किलो चांदी एवं 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण जप्त..थाना सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

(1)नवनाथ ऐवले पिता मधुकर ऐवले, उम्र 33 वर्ष, सा.लक्ष्मी स्पोर्ट्स के पास, गोड़पारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(2) विजय सालोखे पिता निवास राव सालोखे, उम्र 41 वर्ष, सा.लक्ष्मी स्पोर्ट्स के पास, गोड़पारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

फरार-:नितिन कदम उर्फ ब्रम्हदेव कदम पिता मचीन्द्र कदम, निवासी-गोड़पारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

जप्ती:-करीबन 40 किलो चांदी, सिल्ली के रुप में कीमती करीबन 25,40,000 रुपये एवं करीबन 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण, कीमती करीबन 1,20,000 रुपये, जुमला कीमती 26,60,000 रुपये।

विवरण:- दिनंाक-14/10/2021 को मुखबिर से सूचना मिला कि गोड़पारा, गलाई गली में नवनाथ ऐवले नाम का व्यक्ति अपने शिवसाही सिल्वर रिफायनरी फैक्टरी में अवैध रुप से कच्ची चांदी रखा हुआ है, जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहान रवाना होकर नवनाथ ऐवले से मुखबिर की सूचना के आधार पर कच्ची चांदी रखे रंगे हाथो पकड़ा गया, जिसे मौके पर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया, जो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया तथा अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने पार्टनर नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के साथ मिलकर कुछ कच्चा चांदी को विजय सालोखे के पास तथा कुछ सोना, चांदी को नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के दुकान में रखना बताया, जो आरोपी नवनाथ ऐवले एवं विजय सालोखे के संयुक्त कब्जे से करीबन 40 किलो चंादी सिल्ली के रुप में तथा करीबन 4 क्ंिवटल तांबा का चूर्ण अलग-अलग पॉलिथीन में जप्त किया गया है, आरोपी नवनाथ ऐवले एवं विजय सालोखे को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

विशेष योगदान:- निरीक्षक शीतल सिदार, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उपनिरीक्षक मनीष कांत, सउनि विजय शर्मा, आर.गोकुल जांगड़े, संदीप शर्मा, राजेश नारंग, लक्ष्मण चन्द्रा।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...