

24.660 लीटर शराब कीमती 10960 रुपए एवं बुलेट मोटरसाइकिल सीजी 10 एटी 7644, मोटरसाइकिल यामहा फेजर क्रमांक cg10 एसी 1287 कुल जुमला कीमती 2,40,960 रुपए की गई जप्त… 
थाना सिरगिट्टी द्वारा पूर्व में आरोपी को अधिक मात्रा मे शराब रखने के प्रकरण में भेजा गया था जेल…
अपराध क्रमांक 654/ 2021, धारा 34(2) 59क आबकारी एक्ट – जब्ती 102 देसी प्लेन मात्रा 18.360 लीटर, मोटरसाइकिल बुलेट सीजी 10एटी 7644 एवं अपराध क्रमांक 655/ 2021 धारा 34(2) 59क आबकारी एक्ट जब्ती- 35 पाव देसी मदिरा प्लेन मात्रा 6. 300 लीटर, मोटरसाइकिल यामाहा फेजर क्रमांक सीजी10 एसी 1287 जप्त कर गई कार्यवाही*
अपराध क्रमांक654/21 नाम आरोपी/- (1) मालिक राम वर्मा पिता स्वर्गीय बुधराम वर्मा उम्र 45 वर्ष (2) अमन वर्मा पिता मालिक राम वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिनान वार्ड नंबर 11 नयापारा सिरगिट्टी बिलासपुर*
अपराध क्रमांक 655/2021- नाम आरोपी/-नागेश्वर ध्रुव पिता परमेश्वर उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 नयापारा सिरगिट्टी। सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी रहेगी कार्यवाही जारी।

