Home अपराध थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकरण में अवैध शराब बिक्री वालों पर की गई कार्यवाही 2 महंगी बाईक समेत 137 पाव शराब जप्त…

थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकरण में अवैध शराब बिक्री वालों पर की गई कार्यवाही 2 महंगी बाईक समेत 137 पाव शराब जप्त…

0
थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकरण में अवैध शराब बिक्री वालों पर की गई कार्यवाही 2 महंगी बाईक समेत 137 पाव शराब जप्त…

24.660 लीटर शराब कीमती 10960 रुपए एवं बुलेट मोटरसाइकिल सीजी 10 एटी 7644, मोटरसाइकिल यामहा फेजर क्रमांक cg10 एसी 1287 कुल जुमला कीमती 2,40,960 रुपए की गई जप्त…   

 

थाना सिरगिट्टी द्वारा पूर्व में आरोपी को अधिक मात्रा मे शराब रखने के प्रकरण में भेजा गया था जेल…

अपराध क्रमांक 654/ 2021, धारा 34(2) 59क आबकारी एक्ट – जब्ती 102 देसी प्लेन मात्रा 18.360 लीटर, मोटरसाइकिल बुलेट सीजी 10एटी 7644 एवं अपराध क्रमांक 655/ 2021 धारा 34(2) 59क आबकारी एक्ट जब्ती- 35 पाव देसी मदिरा प्लेन मात्रा 6. 300 लीटर, मोटरसाइकिल यामाहा फेजर क्रमांक सीजी10 एसी 1287 जप्त कर गई कार्यवाही*

अपराध क्रमांक654/21 नाम आरोपी/- (1) मालिक राम वर्मा पिता स्वर्गीय बुधराम वर्मा उम्र 45 वर्ष (2) अमन वर्मा पिता मालिक राम वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिनान वार्ड नंबर 11 नयापारा सिरगिट्टी बिलासपुर*

अपराध क्रमांक 655/2021- नाम आरोपी/-नागेश्वर ध्रुव पिता परमेश्वर उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 नयापारा सिरगिट्टी। सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी रहेगी कार्यवाही जारी।

विवरण/- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिला की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10एटी 7644 एवं यामहा फेजर क्रमांक सीजी10 एसी 1287 मैं भारी मात्रा में शराब परिवहन कर रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर बन्नाक चौक एवं गोविंद नगर के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई दौरान रेड कार्यवाही के मोटरसाइकिल चालक को रुकवा कर पूछताछ कर तलाशी लिए जाने पर प्लास्टिक के बैग में अधिक मात्रा में पास शराब रखा मिला जिसे शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने पर शराब रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाये। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने करने वालों पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत , आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, कमलेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here