Home अपराध सट्टा के विरुद्ध तारबाहर पुलिस की कार्यवाही अलग-अलग स्थानों से सटोरियों को किया गया गिरफ्तार मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखते सभी आरोपी गिरफ्तार….

सट्टा के विरुद्ध तारबाहर पुलिस की कार्यवाही अलग-अलग स्थानों से सटोरियों को किया गया गिरफ्तार मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखते सभी आरोपी गिरफ्तार….

0
सट्टा के विरुद्ध तारबाहर पुलिस की  कार्यवाही अलग-अलग स्थानों से सटोरियों को  किया गया गिरफ्तार मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखते  सभी आरोपी गिरफ्तार….

 

*नाम आरोपी*

1- जितेंद्र बाज रानी पिता पूरनलाल
बाज रानी उम्र 26 वर्ष निवासी
जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी बिलासपुर
जप्ती रकम-(240/-)

2- विजय वाधवानी उर्फ नारू पिता
मुरलीधर वाधवानी उम्र 41 वर्ष
निवासी विद्यानगर तारबाहर
जप्ती रकम-(310/-)

3- घनश्याम सिंह ठाकुर पिता महेंद्र सिंह
ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी मुंगेली
हाल मुकाम विनोबा नगर बिलासपुर
जप्ती रकम-(250/-)

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे इसी तारतम्य में आज थाना तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि विद्या नगर के पास कुछ लोग मोबाइल में सट्टा खिला रहे हैं कि सूचना मिलने पर सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए इस पर थाना तारबाहर से एक टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर रेड किया गया तथा अलग-अलग तीन स्थानों से तीन सटोरियों को मोबाइल में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम कॉपी, पेन तथा मोबाइल को जप्त किया गया सभी आरोपियों का कृत्य अपराध गठित करना पाए जाने से सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here