
बिलासपुर।1 सप्ताह के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली
घटना का विवरण-दिनांक 05.04.22 को 14:20 बजे प्रार्थी आसाराम ध्रुव पिता रम लिया ध्रुव उम्र 35 वर्ष ग्राम साले डबरी चौकी जूना पारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05.04.22 के सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे के बीच मृतक हरदेव उर्फ मुन्ना ध्रुव पिता स्वर्गीय इंदल ध्रुव उम्र 48 वर्ष ग्राम साले डबरी को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण ,एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के सतत मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान दिनांक 13.04.22 को 1 सप्ताह के अंदर आरोपी दुखीराम केवट पिता स्व.हटोई केवट उम्र 60 वर्ष ग्राम देवरी सोन बंधा थाना तखतपुर को गिरफ्तार कर किया गया है
उक्त कार्यवाही मैं चौकी प्रभारी जूनापारा उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर आर. 923 राजू सिन्हा आर.1150 मनोज कुमार आर. 1337 दुष्यंत पटेल सम्मिलित है।


