Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधथाना चकरभाठा, ACCU बिलासपुर एवम नारकोटिक्स सेल की बड़ी सफलता 100 किलो...

थाना चकरभाठा, ACCU बिलासपुर एवम नारकोटिक्स सेल की बड़ी सफलता 100 किलो मादक पदार्थ गांजा और बोलेरो पिकअप सहित जुमला कीमती 1100000 लाख रुपये जप्त

बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक चकरभाठा गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन मे जिले मे हो रहे अवैध नशीले सामान के खरीदी बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने एवं नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिर से सूचना मिला की सकरी अमसेना रोड से पेंड्रा निवासी राजकुमार सोनी एवम रवि गुप्ता नाम के व्यक्ति बोलेरो पीकप क्रमांक CG10BF6083 मे काफी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखकर छतौना के रास्ते बलौदा बाजार जाने वाले हैं, सूचना पर ACCU टीम बना कर हमराह स्टाप के ग्राम छतौना की ओर रवाना होकर आर.सी.सी प्लाट ग्राम छतौना के पास सकरी अमसेना तरफ से वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी 10 बी.एफ.6083 आते दिखा जिसे रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. राजकुमार सोनी पिता बुध्धु सोनी उम्र 21 साल निवासी मसुरीखार थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 2. रवि गुप्ता पिता महेश गुप्ता उम्र 33 साल निवासी धोबहर थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का होना बताये तथा वाहन बोलेरो पीकप मे भेलमा को बिलासपुर बिक्री हेतु ले जाना बताया मुखबिर की सूचना के अनुसार पुछताछ एवं वाहन की तलाशी लेने पर 6 अलग अलग बोरियो मे भरा मादक पदार्थ गांजा 100 किलो कीमती 500000 रुपये का रखा मादक पदार्थ गांजा मिला आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो को जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे ACCU प्रभारी हरविन्दर सिंह , उप. निरी. प्रसाद सिन्हा , उप. निरी. मनोज नायक, उप. निरी सागर पाठक, आर. हेमन्त सिंह , आर. अतुल सिंह एवं सउनि सुशील बंछोर , प्र.आर सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, आर. दिनेश पटेल, आर. जयंत यादव , आर.अर्जुन जांगडे, आशीष, नुरुल, सतीश की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...