Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराध30 नग कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार...

30 नग कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार…

*चकरभाठा बिलासपुर पुलिस की नशा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही*

वाहन बिना नंबर एक्टिवा कुल अनुमानित कीमती 45000 रुपये जप्त….

गिरफ्तार आरोपी – विजय ध्रुव
पिता मेघउ ध्रूव उम्र 42 वर्ष निवासी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा

बिलासपुर/-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन मे अवैध नशीले सामान के खरीदी बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने की एवं नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति बिना नंबर की सफेद रंग की एक्टीवा मे हिर्री माइंस के पास रायपुर बिलासपुर रोड मे बैग मे कोडिन युक्त कफ सिरप बिक्री हेतु रखा है सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देश प्राप्त कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान हिर्री माइंस रायपुर बिलासपुर रोड के पास पहुचकर घेराबंदी कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पुछताछ करने पर उसने अपना नाम विजय ध्रुव पिता मेघउ ध्रूव उम्र 42 वर्ष निवासी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा का होना बताया तथा वर्तमान में हिर्री माइंस के पास रहना बताया। उसके पास बिना नंबर के एक्टिवा गाड़ी की डिक्की चेक करने पर 30 नग कोडिन युक्त कफ सिरफ मिला। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 22 एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कोडिन युक्त सिरप एवं एक्टिवा वाहन की कुल कीमती लगभग 45000 रुपये का होना पाया गया। गाड़ी मालिक, कोडीन के विक्रेता और खरीदने वालों का पता लगाया जा रहा है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा उप निरीक्षक मनोज नायक, सउनि विजय एक्का, प्र आ सिद्धार्थ, आर अर्जुन, नुरुल, आशीष की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...