Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधकोतवाली पुलिस ने 7 महिलाओं को किया गिरफ्तार...

कोतवाली पुलिस ने 7 महिलाओं को किया गिरफ्तार…

भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से चेन पार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.. कोतवाली पुलिस ने 7 महिलाओं को किया गिरफ्तार..                                        बिलासपुर/- भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से चेन और जेवर पार करने वाली सात आरोपी महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. दरअसल शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में जगह-जगह आयोजन किए जा रहे थे इस वजह से शहर के अधिकतर इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी इस दौरान कोतवाली थाना पहुंचकर ज्योति देवांगन एवं  मंजू सिंह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि.. हटरी चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर में जयंती के अवसर पर पूजा पाठ एवं दर्शन करने गई थी काफी भीड़ भाड़ लगा हुआ था.. भीड़ का लाभ उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके गले से मंगलसूत्र को चोरी कर लिया गया जिनकी रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर मैम को अवगत कराया गया जिनसे कड़े निर्देश प्राप्त कर चोरी गए मंगलसूत्र के संबंध में मुखबिरों को तैनात किया गया.. इसी तारतम्य में आज  मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं चोरी के मंगलसूत्र को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम गठित किया गया एव 7 महिलाओं को घेराबंदी कर गोलबाजार एवम हटरी चौक से पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर चोरी किए मंगलसूत्र को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया एवं विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया  गया..

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...