Home अपराध बिजली टावर से लोहे का एंगल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

बिजली टावर से लोहे का एंगल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

0
बिजली टावर से लोहे का एंगल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

बिजली टावर से लोहे का एंगल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार..

आरोपियों से 500 किलो से अधिक लोहे के एंगल बरामद…

गिरफ्तार आरोपी-

1 जितेन्द्र चौहान पिता रामस्वरूप 27 वर्ष निवासी सकरा हिर्री

2 केशव कौशिक पिता शिव कुमार उम्र 36 वर्ष सकरा हिर्री

जप्ती- 533 KG लोहा एंगल, सी डी डॉन बाइक

बिलासपुर/-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में चोरी पर अंकुश लगाने ACCU बिलासपुर और थानों की टीम द्वारा चोरी के सामान की पतासाजी की जा रही है।विद्युत विभाग के टावर से लोहे के एंगल चोरी की सूचना पर चकरभाटा में अपराध क्रमांक 134/22 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना किया जा रहा था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए ACCU बिलासपुर की टीम और थाना चकरभाटा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफतार कर चोरी गए सम्पूर्ण एंगल की बरामदगी की गयी है l

उपरोक्त कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक श्री हरविंदर सिंह, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, प्रआ पुहूप,
थाना प्रभारी चकरभाटा उप निरीक्षक मनोज नायक, सउनि सुशील, आरक्षक नूरूल, योगेन्द्र, अर्जुन, सतपुरण का योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here