Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधसीपत थाना द्वारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई...

सीपत थाना द्वारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई…

 

बिलासपुर/- आरोपी विशाल सतनामी प्रार्थीया गणेशा बाई सूर्यवंशी का पड़ोसी है और पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बात पर आरोपी प्रार्थीया को गंदी-गंदी गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करते रहता है एवं जान से मारने की धमकी देता है। आज दिनांक 01-05-2022 के सुबह करीब 7:00 बजे जब प्रार्थीया नल से पानी लेकर आ रही थी तो विशाल सतनामी बोला की हमारे घर के सामने से ही पानी लेकर जाती हो कोई दूसरे रास्ते से नहीं जा सकती क्या और कह कर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर के अंदर से लोहे का तलवार लेकर आया और लहराते हुए प्रार्थीया को दौड़ने लगा। डर के मारे प्रार्थीया अपने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर ली प्रार्थीया के घर के बाहर विशाल सतनामी तलवार लहराते हुए बोल रहा था की बाहर निकल आज तेरे को जिंदा नहीं छोडूंगा घटना को देखकर प्रार्थी के पड़ोसी आए और आरोपी को मना किए ।प्रार्थी के रिपोर्ट पर सीपत थाना की टीम आरोपी के घर दबिश दी और आरोपी एवं उसके द्वारा बताए गए जगह से तलवार एवं फरसा बरामद कर एवं आरोपी को साथ लेकर सीपत थाना आई।आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 भा.द.वि 1860 एवं धारा 25, 27 आयुध अधिनियम 1959 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...