
ज्ञान का अथाह सागर है हमारे आसपास जरा हाथ बढ़ा कर देखो ..उपरोक्त बातें धीरेंद्र कुमार झा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर ने छात्रों से कही..
बिलासपुर/-आज केन्द्रीयविद्यालय के छात्र भारतीय खाद्य निगम बिलासपुर में शैक्षणिक भ्रमण पर गए थे।विद्यालय के 32 छात्र और 4 शिक्षक ए. के. याादव ,राधेश्याम श्रीमती जूही चक्रवर्ती एवम श्रीमती किरण रौठोर इस दल के सदस्य थे निगम से छात्रों को अनेक जानकारियां प्राप्त हुई और प्रत्यक्ष रूप से खाद्याभण्डार ,लोडिंग स्टेशन ,फ्यूमिगेशन एवम खाद्य गुणवत्ता आकलन को देखा एवम परखा।छात्रों ने फोर्टिफाइड चावल के विषय में जानकारी प्राप्त की । निगम के संभाग प्रबंधक चरण, डिपो प्रबंधक मनोज वर्मा ,प्रबंधक राजेन्द्र सोनी , तकनीकी सहायक अमरपाल सिंह एवं सभी कर्मचारियों ने छात्रों के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।
छात्र अत्यधिक उत्साहित हुए और नई उमंग के साथ विद्यालय लौटे , अपने से वादा करके की आगे सभी मे जागरूकता फैलाऐंगे की आहार संतुलित हो तो भविष्य सूंदर ओर सुरक्षित होगा।


