Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधसरकंडा blind murder में मिले अहम सुराग...पढ़ें पूरी खबर..

सरकंडा blind murder में मिले अहम सुराग…पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर व सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारिओ ने लगातार निगाह रखकर मार्गदर्शन व विवेचना पतासाजी के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दिनांक 01/05/22 मंगलवार को पुलगाँव थाना स्थित बाल संप्रेषण गृह से छः अपचारी बालक (जो कि अब बालिग़ हो गये हैं )
फ़रार हो गये थे।

आज दिनांक 02/05/22 को प्रातः बिलासपुर सरकंडा में फ़रार अपचारी राहुल साहू निवासी सरकंडा बिलासपुर का मृत शरीर मिलने पर सरकंडा थाना में अपराध क्र 498/2022 धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया।इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सरकंडा थाना प्रभारी व उनकी टीम घटना स्थल पहुंची… थाना प्रभारी ने तत्काल सभी वरुस्त अधिकारिओ को जानकारी दी. Fsl expert व dog squad तुरंत घटनास्थल पहुंची ।दुर्ग पुलिस से तत्काल Dig महोदया smt पारुल माथुर बिलासपुर द्वारा सम्पर्क किया, जिसके बाद दुर्ग पुलिस भी अलर्ट हुई एक अपचारी को सरकंडा पुलिस ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से सम्मिलित प्रयास करके अभी अभी बरामद कर लिया है, जिसके द्वारा पूछताछ में यह बताया गया कि मृतक के द्वारा सरकंडा शमशान घाट में उसके द्वारा प्रदेश के कई जगहों से चोरी किये हुए दस लाख रुपये को गड़ा कर छुपा कर रखा गया है।

इसके लिये इन सभी ने भागने की योजना बनाकर संप्रेषण गृह से भाग गये।

शमशान घाट में जब इनको रुपये नहीं मिला तो मृतक राहुल की हत्या कर दिये। हत्या में इनके अलावा पाँच और लोग भी थे।

अभी भी बरामद अपचारी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की पतासाजी सरकंडा व दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...