Home खास खबर बिलासपुर केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को मिला कैरियर मार्गदर्शन…

बिलासपुर केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को मिला कैरियर मार्गदर्शन…

0
बिलासपुर केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को मिला कैरियर मार्गदर्शन…

केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में तरूणोत्सव के अंतर्गत दिनांक 8 एवं 11 जुलाई को अतिथि व्याख्याताओं ने कैरियर मारदर्शन किया ।8 जुलाई को नीरज आनंद डिप्टी सी पी ओ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर ने विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पद्धति, योग्यता एवं भविष्य की उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी भविष्य की अपार संभावनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ साथ उन्होंने इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं को अपने अनुभवों के द्वारा समसामयिक दौर में कैरियर चुनाव हेतु अपनी अत्यंत उपयोगी जानकारी दी।        उनके कैरियर मार्गदर्शन से कक्षा दसवीं से ग्यारहवीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अत्यंत लाभान्वित व प्रेरित हुए।अगले कार्यदिवस पर दिनांक 11 जुलाई को तरूणोत्सव में विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन हेतु अतिथि व्याख्याता के रूप में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग और फ्यूल रिसर्च के दो वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर हर्ष कुमार वर्मा एवं डॉक्टर मंजूला सराफ ने विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं को विद्यार्थियों के समक्ष उजागर किया।                          वैज्ञानिक डॉक्टर वर्मा ने शोध एवं अनुसंधान को आज के युग की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि भविष्य में कृषि, व्यवसाय एवं अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थी कैसे शोध करके अच्छे वैज्ञानिक बन सकते हैं।                        उन्होंने अपने अनुभवों की व्यवहारिक चर्चा की और विद्यार्थियों को वैज्ञानिक बनकर अनुसंधान के क्षेत्र में कुछ नया करने को प्रेरित किया।वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर मंजूला ने भी विद्यार्थियों को इस हेतु प्रेरित व मार्गदर्शित किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री धीरेन्द्र कुमार झा ने दोनों अतिथि व्याख्याताओं को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।झा ने बताया कि तरुणोत्सव केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन एवं संकाय चुनने में विद्यार्थियों की सहायता हेतु एक सार्थक पहल है। उन्होंने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आप सबके मार्गदर्शन से विद्यार्थी अपने इच्छित एवं काम्य गंतव्य तक अवश्य पहुचेंगे। व भविष्य में एक सफल व्यक्ति बनकर देश एवं समाज की सेवा करेंगे । शिक्षक डॉ राजेश शर्मा ने इस अवसर पर अपने पिता स्वर्गीय प्रेमलाल शर्मा के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग और फ्यूल रिसर्च मे योगदान को साझा किया lतरुण उत्सव कार्यक्रम के संयोजक श्री सौमेन दास गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे जुलाई मास में संचालित होगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के सफल व प्रतिभा संपन्न मार्गदर्शको द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुनील पाण्डेय ने एवं आभार प्रदर्शन राजेश शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती अनुपमा सिंह एवं श्रीमती प्रियंका की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here