
रिपोर्ट:- करण अंचल मस्तूरी
मस्तूरी क्षेत्र:- ग्राम थेम्हापार में सतनामी समाज के महान प्रतापी गुरु बालक दास जी की 217वी जयंती ग्राम थेम्हापार में भव्य रेली और आमसभा का आयोग किया गया जिसमें सभी ग्रामवासी में गुरु बालक दास जी की जयंती हरसो और उल्लास के साथ मनया गया। 
जिसमें सतनाम पुनर्जागरण संगठन का मुख्य अतिथि रहे साहेब बुद्धन बसंत प्रभारी महासमुंद छत्तीसगढ़, अध्यक्ष साहेब भरत मस्तुरिया, विशिष्ट अतिथि दिनेश चतुर्वेदी ( प्रदेश अध्यक्ष भीम रेजिमेंट) साहिबा अमृता मिलन सामाजिक चिंताक कोरबा छत्तीसगढ़…
कार्यक्रम संचालन कर्ता जे.पी. डहरे (अध्यक्ष सतनाम पुनर्जागरण संगठन )कुमार महेश्वर रायपुर साहब चिंतामणि देश लहरें बेमेतरा छत्तीसगढ़ अशोक टंडन डॉक्टर दुर्गा प्रसाद मेंरसा, टेकचंद पंडाल केंद्रीय समिति एसपीएस, हरीश पंडाल केंद्रीय मीडिया प्रभारी एसपीएस, कोमल दिवाकर केंद्रीय समिति एसपीएस, रेली प्रभारी डॉक्टर जगदीश प्रसाद कुर्रे अध्यक्ष थेम्हापार, इतवारी सचिव थेम्हापार, सतवन टंडन कोषाध्यक्ष थेम्हापार, समस्त मानव समाज थेम्हापर समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।


